VIDEO: नेताओं पर टूटा महिलाओं का गुस्सा, बोलीं- सिर्फ वोट लेना जानते हैं
Nov 23, 2022, 00:04 AM IST
Delhi MCD Election को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ में आज Badarpur जनता को तीन बड़ी पार्टियों के नेताओं से रूबरू कराया गया. जहां महिलाओं ने पार्टियों के नेताओं के कई बड़े सावल उठाए. गंदगी, खूले सीवर, बसों के बस स्टैड पर न रोकने और उन्हें बस में फ्री सेवा को लेकर परेशान जनता. वहीं जनता में मौजूद एक महिला ने खुले सीवर पर सवाल उठाएं और उन्होंने बताया कि उनके बेटे की सीवर में गिरने से मौत हो गई. उन्होंने कहा की यहां सभी सीवर खुले पड़े हैं. जानें इस दुखद सावल का नेता ने क्या जवाब दिया.