AAP पर आरोप लगाना पड़ा अलका लांबा को भारी, वोटर्स ने लगा दी क्लास, देखिए Video
Dec 04, 2022, 13:49 PM IST
Video: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने चांदनी चौक वार्ड नंबर-74 में पहुंचकर AAP के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया,लेकिन वो लगातार AAP पर आरोप लगाती रहीं. वहीं दूसरी तरफ AAP प्रत्याशी और वहां मौजूद लोगों ने इसे हार की बैखलाहट बताया.