हाउस हाईजैक के आरोप लगाने के बाद BJP MLA ने AAP नेता को दिया `मासूमियत` भरा जवाब
Jan 26, 2023, 17:36 PM IST
दिल्ली MCD चुनाव टलने के बाद आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉय ने आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिस पर AAP के नेता प्रवीण कुमार ने टिप्पणी देते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से इतनी ज्यादा खौफजदा है कि वो चुनाव होने ही नहीं दे रही है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेता अभय वर्मा का कहना है कि बहुमत भी आम आदमी पार्टी के पास है और हाउस में हल्ला AAP ही करती है