दिल्ली MCD के मेयर का चुनाव टला , जानें कब मिलेगा नया मेयर
Jan 24, 2023, 16:22 PM IST
दिल्ली के MCD के मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया है.दरअसल शपथ ग्रहण के दौरान हुए हंगामे की वजह से मेयर चेन की जो प्रक्रिया है ,उसे अब टाल दिया गया है.इस वजह से दिल्ली को आज MCD का मेयर नहीं मिल पाया. साथ ही आगे कब चुनाव होगा उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है