जनता की शिकायत, पार्षद और विधायक नहीं करते काम
Dec 01, 2022, 22:27 PM IST
MCD Elections 2022: आज ZEE न्यूज की नुक्कड़ नाटक की टीम आज दिल्ली तिमारपुर इलाके में पहुंची. दिल्ली में 4 दिसबंर को वोटिंग होनी है और 7 दिसबंर को नतीजे आएंगे. तिमारपुर विधानसभा में तीन वार्ड आते है. इसी के साथ वार्ड की आबादी 76596 है. तिमारपुर विधानसभा सीट से AAP के विधायक दिलीप पांडेय है. नुक्कड़ नाटक शो की टीम ने तिमारपुर की जनता के मुद्दे, लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. इन तीन वार्ड के क्या हैं हाल? क्या कहती है तिमारपुर वार्ड के लोगों का कहना जाने नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ. हमारे इस खास शो में भारतीय जनता पार्टी के अजय सहरावत, कांग्रेस से हैदर अब्बास और आम आदमी पार्टी से घनेंद्र भारद्वाज ने हिस्सा लिया.