दिल्ली में सदर बाजार के दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस, CTI ने LG से की अपील
Jan 16, 2023, 23:54 PM IST
दिल्ली के सदर बाजार में दुकानदारों को सीलिंग को लेकर एमसीडी (MCD) ने एक बार फिर कारण बताओं नोटिस जारी किया है. वहीं इससे पहले 25 दुकानों को 10 महीने पुराने ऑर्डर और पुराने उपायुक्त के आदेश के आधार पर सील किया गया था. वहीं ये नोटिस मौजूदा DC ने जारी की है. वहीं CTI (Chamber Of Trade & Industry) ने नोटिस की निंदा करते हुए उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि अधिकारियों को मनमानी करने से रोका जाए.