रील की ऐसी दीवानगी की तौलिया पहन मेट्रो में चढ़ा युवक, Video देख लोग हुए लोट-पोट
Fri, 09 Dec 2022-1:30 pm,
Video: इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया में रील बनाकर फेमस होने की होड़ सी लगी हुई है, जिसके लिए वो आए दिन अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली मेट्रो से सामने आया जब रील बनाने के लिए एक युवक तौलिया लपेटकर मेट्रो में चढ़ गया. युवक को मेट्रो में देखकर वहां बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी देखिए Video...