दिल्ली की तर्ज पर तमिलनाडु में स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी की शुरुआत, केजरीवाल की मौजूदगी में सीएम स्टालिन ने किया उद्घाटन
Sep 05, 2022, 13:09 PM IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल का जमकर बखान किया है. वहीं तमिलनाडु में भी दिल्ली की तर्ज पर स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी की शुरुआत हुई. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम कजरीवाल मंच पर मौजूद रहे. इसी साल अप्रैल में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया था और केजरीवाल को तमिलनाडु आने का न्यौता भी दिया था. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारत तभी आगे बढ़ेगा जब हम एक दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. भारत को नंबर 1 बनाने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है.