दिल्ली में मॉडल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत, केजरीवाल ने बताया क्रांतिकारी कदम

Aug 31, 2022, 16:27 PM IST

Delhi Model Virtual School दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 अगस्त 2022 को एक वर्चुअल स्कूल (Virtual School) की शुरुआत की है. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जो एलान करने जा रहा हूं ये शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी क़दम है. आज हम Virtual School शुरू करने जा रहे हैं. बहुत-सी जगह School मुहैया नहीं हैं. ये स्कूल उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाएंगे जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा सकते. देशभर के सभी विद्यार्थी इस स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे. दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (Delhi Model Virtual School) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस स्कूल में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा. साथ ही यहां Schooling Platform का Access हर बच्चे को मिलेगा, जिससे बच्चा Class Video, Learning Material, Tests ले पाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link