होमवर्क न करने पर बेटी को मां ने दी ऐसी सजा, वीडियो देख रूह कांप जाएगी
Jun 08, 2022, 18:33 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची को तेज धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर लेटा रखा है. तेज धूप से छत तपने के कारण बच्ची दर्द से चिल्ला रही है. चीखने चिल्लाने के बाद भी काई उसकी मदद को आगे नहीं आया. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर इलाके में छानबीन की, लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला. हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीर पुर गली नंबर 2 का है, जो खजूरी खास इलाके का है. फिर पुलिस इस बच्ची के घर पहुंची तो बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची होमवर्क नहीं किया था. इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी. लेकिन जिस तरीके से बच्ची तड़पती नजर आ रही है. ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़ो बड़ो के पसीने छूट रहे है. वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी मां चिलचिलाती गर्मी मे छत पर ऐसे लेटा सकती है.