दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत ढही
Jan 29, 2023, 22:18 PM IST
दिल्ली के नजफगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आज शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर तुड़ा मंडी के पास एक इमारत के गिर गई. इस बारे में नजफगढ़ थाना पुलिस को कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि इमारत की दो मंजिलें ढह गई हैं. इस घटना में एक व्यक्ति रिकी रॉय जो मिठाई की दुकान पर काम करने वाला था वो घायल हो गया. फिलहाल 2 लोगों के अलावा अभी तक कोई घायल व्यक्ति नहीं मिला है. पुलिस कर्मचारियों द्वारा जगह को घेर लिया गया था और एमसीडी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं, जो किसी भी हताहत या फंसे हुए व्यक्ति की जांच कर रहे हैं.