Delhi में लगातार बढ़ रहे अपराध, CM केजरीवाल ने ट्वीट कर LG से कही ये बड़ी बात
Feb 14, 2023, 23:49 PM IST
Delhi Nikki Murder Case: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद लिव-इन पार्टनर की हत्या का एक और मामला सामने आया है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'देश की राजधानी में अपराधियों का इस तरह बेखौफ़ होना बहुत चिंताजनक है. दिल्ली में इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, दिल्ली में हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा को कृपया गंभीरता से लीजिए @LtGovDelhi साहिब. हम पूरा सहयोग करेंगे'.