यमुना नगर में बीजेपी का दावा, तीन वार्ड में जब्त होगी आम आदमी पार्टी की जमानत
Nov 24, 2022, 23:22 PM IST
दिल्ली नुक्कड़ पर आज घोंडा विधानसभा क्षेत्र के चार में से एक वार्ड यमुनानगर के लोग के दिल की बात जानी गई. वे इस बार बीजेपी को फिर से देखना चाहते हैं या फिर आम आदमी पार्टी को निगम में पहुंचाने के लिए वोट करेंगे, इसे लेकर जन प्रतिनिधियों से भी सवाल जवाब किए गए. दिल्ली नुक्कड़ पर आज बीजेपी घोंडा विधानसभा सीट के विधायक अजय महावार, आप के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज और कांग्रेस के प्रवक्ता आदेश भारद्वाज मौजूद रहे. अजय महावार ने कहा, हम विधानसभा के चार में से चार वार्ड बीजेपी जीतेगी और तीन वार्डों में आप की जमानत जब्त होगी.