कांग्रेस नेता ने की प्रदूषित हवा और गंदा पानी देने के जिम्मेदार लोगों को पद से हटाने की अपील
Nov 14, 2022, 23:03 PM IST
पटपड़गज वार्ड के लोगों ने दिल्ली नुक्कड़ के मंच पर पहुंचे congress के प्रवक्ता अनित सिंह ने आप और एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रदूषण, युवाओं को शराब परोसने, पेयजल के अभाव समेत मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा. साथ ही वार्डवासियों से अपील कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पद से हटाएं. जनता से वोट की ताकत पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता से सामने जो बातें कही जाती हैं, वो सब सच नहीं होतीं. वहीं एमसीडी में 15 साल के कामकाज का ब्योरा मांगने पर बीजेपी प्रवक्ता ने आप पर आरोपों की झड़ी लगा दी.