कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया वो तरीका जिससे हल होगी कूड़े और पेयजल की समस्या
Nov 19, 2022, 23:02 PM IST
मयूर विहार फेज 1 वार्ड नंबर 191 में आज दिल्ली नुक्कड़ के मंच से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. अनित सिंह ने पानी और कूड़े की समस्या का समाधान का तरीका बताया. बीजेपी के एमसीडी में 15 साल और आप सरकार के 8 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए अनित सिंह ने कहा कि जब तक एमसीडी की आर्थिक हालत ठीक नहीं होगी, तब तक समस्याएं बरकरार रहेंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर कांग्रेस के आने पर हम एमसीडी की आय को दोगुना करेंगे.