पटपड़गज वार्ड के लोगों ने AAP से मांगा विज्ञापन-झंडों पर खर्च का हिसाब, BJP पर भी फूटा गुस्सा
Nov 14, 2022, 23:58 PM IST
पटपड़गज वार्ड के लोगों ने दिल्ली नुक्कड़ के मंच पर पहुंचे तीन पार्टियों-आप, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर सवालों की बौछार कर दी. मंच पर AAP विधायक रोहित मेहरौलिया, BJP के शुभेन्दु शेखर अवस्थी और कांग्रेस के प्रवक्ता अनित सिंह पहुंचे थे. इस दौरान घर-घर कूड़ा उठाने के लिए आ रही गाड़ी पर लोगों की नाराजगी दिखी. वहीं लोगों ने आप आदमी पार्टी से पार्टी के विज्ञापन और पूरी दिल्ली में लगाए गए 500 ध्वजों पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा। एक शख्स ने कहा कि मजदूरों को पैसा नहीं दिया जाता, लेकिन झंडों पर खर्च करने के लिए पैसे होते हैं. लोग बीजेपी से भी असंतुष्ट नजर आए. देखिए पूरा वीडियो