गली के कुत्तों पर भौंका पालतू कुत्ता, गुस्साए शख्स ने तीन को किया अधमरा
Jul 04, 2022, 12:55 PM IST
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक परिवार के पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों पर लोहे के पाइप से हमला कर उनको घायल कर दिया. शख्स का नाम धर्मवीर है, जो पड़ोस की गली से गुजर रहा था, तभी रक्षित का पालतू कुत्ता घर के गेट पर बैठा हुआ था. उसने गली के कुत्तों पर भौंका था, जो धर्मवीर के पीछे चल रहे थे. इससे नाराज होकर धर्मवीर ने रक्षित के मामा, मामी और कुत्ते पर हमला कर दिया. रक्षित को भी मारा. हालांकि इससे पहले धर्मवीर ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया था, उसकी पत्नी उसे रोकने की कोशिश कर रही थी.