पटपड़गंजवासियों ने AAP से पूछा सवाल, जब हजारों काम हैं लंबित तो सरकार फायदे में कैसे ?
Nov 14, 2022, 23:56 PM IST
पटपड़गज वार्ड के लोगों ने दिल्ली नुक्कड़ के मंच पर पहुंचे तीन पार्टियों-आप, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर सवालों की बौछार कर दी. मंच पर AAP विधायक रोहित मेहरौलिया, BJP के शुभेन्दु शेखर अवस्थी और कांग्रेस के प्रवक्ता अनित सिंह पहुंचे थे. यहां फ्लाईओवर निर्माण 8 साल में भी पूरा नहीं हुआ है. नालों में पानी गंदा होने की भी शिकायत की. लोगों ने आप सरकार से पूछ लिया कि जब हजारों योजनाएं लंबित होती है तो आपका बजट फायदे में कैसे रहता है. इस पर रोहित ने इस तरह रखा सरकार का पक्ष. देखें वीडियो