Delhi: पहले गर्मी और बिजली से परेशान, अब बूंद-बूंद के लिए तरसे दिल्लीवासी
May 29, 2022, 11:30 AM IST
हर साल गर्मी की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी की समस्या को झेलना पड़ता है. लेकिन, इसका दुष्प्रभाव साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दिल्लीवासियों को जलापूर्ति करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की है, जो दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए दिल्ली के प्रत्येक घरों में 700 लीटर मुफ्त पानी की व्यवस्था की. इसके बावजूद दिल्लीवासियों को दैनिक स्तर पर पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.