Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 76वें स्थापना दिवस पर किया बाइक रैली का आयोजन, महिला सुरक्षा पर दिया जोर
Feb 19, 2023, 20:02 PM IST
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अपने 76वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बाइक रैली का आयोजन किया. कुतुब मीनार से डीसीपी ऑफिस तक महिलाओं ने बाइक पर रैली निकाली. इसमें 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया. बाइक रैली के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य युवतियों को पुलिस से जोड़ना है, जिससे लोगों के दिल में वर्दी का भय खत्म होगा. क्योंकि हम एक राजधानी शहर में हैं और दिल्ली पुलिस के लिए महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने इस बाइक रैली का आयोजन किया गया. देखिए वीडियो.