दिल्ली पुलिस के ASI पर हमले का CCTV हुआ वायरल, शंभू दयाल का साहस देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Jan 10, 2023, 13:45 PM IST
वेस्ट जिले के मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल पर 4 जनवरी को एक बदमाश द्वारा किए गए चाकू से हमले का अब सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी बेहद ही खौफनाक है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 4 जनवरी की शाम शंभू दयाल बदमाश अनीश को पकड़कर पैदल ही थाने की तरफ जाते दिख रहे हैं. साथ ही उनके पीछे पीछे कुछ लोग भी चल रहे हैं. अचानक सीसीटीवी में यह भी देखा जा रहा है कि शंभू दयाल किसी के आवाज लगाने पर या किसी और वजह से पीछे की तरफ मुड़ते हैं. इसके बाद ठीक उसी वक्त बदमाश अनीश अपने पास छुपाए हुए चाकू को निकालता है और अचानक से ताबड़तोड़ हमला शंभू दयाल पर कर देता है. इस बीच शंभू दयाल के हाथ में भी डंडे जैसी कुछ चीज दिखाई दे रही है, जिससे वे लगातार न सिर्फ बचने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि बदमाश पर वार भी कर रहे हैं. इस दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए यह भी देखा जा सकता है कि उन्होंने बदमाश को कुछ देर तक बिल्कुल भी छोड़ा नहीं और वह भी बचने के साथ-साथ उससे भागने से भी रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं.