कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली पुलिस को मिला अनुपमा का साथ, देखें वीडियो
Aug 26, 2022, 14:51 PM IST
इन दिनों अनुपमा सीरियल का डायलॉग 'मैं घुमूं-फिरु, नाचुं,-गाऊं, हंसू-खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं, जब जाऊं, जहां जाऊं, जैसे भी जाऊं.. आपको क्या?' काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया में भी लोग इसे कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी अनुपमा के इस डॉयलाग को कॉपी कर लिया है. जी हां ये आपको सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन इसकी वजह बेहद खास है. दरअसल इस वीडियो की मदद से दिल्ली पुलिस लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरुक कर रही है. देखिए Video...