एक्शन में दिल्ली पुलिस, मेट्रो स्टेशन में छेड़छाड़ की शिकार महिला की सुनी शिकायत
Jun 03, 2022, 16:09 PM IST
दिल्ली मेट्रो स्टेशन में लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ और लड़की की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने कहा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच टीम गठित कर दी गई है. डीसीपी रेल्वे एंड दिल्ली मेट्रो के हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लड़की से संपर्क किया गया. साथ ही जोर बाग में पदस्थ सीआईएसएफ के जवानों से भी उक्त मामले की जानकारी ली गई. आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस की पीआरपो सुमन नालवा ने अपील की कि महिलाएं किसी भी तरह की छेड़छाड़ की शिकायत करें. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.