जैस्मीन शाह का LG वीके सक्सेना पर आरोप, कहा- नहीं देख पा रहे डिस्कॉम बोर्ड की तरक्की
Feb 12, 2023, 11:54 AM IST
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिस्कॉम बोर्ड से जैसमिन शाह और नवीन गुप्ता को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. जिसका पुरजोर विरोध दिल्ली सरकार ने किया. वहीं ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान जैस्मीन शाह ने कहा उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. अगर उन आरोपों में सच्चाई है तो एलजी साहब पूरे मामले की जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में डिस्कॉम बोर्ड ने काफी तरक्की की है. दिल्ली में बिजली कटौती पूरी तरह से खत्म हो गई है. दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली मिल रही है और शायद यही वजह है कि अब एलजी साहब डिस्कॉम बोर्ड की बेहतरी को देख नहीं पा रहे है.