Watch Video: झंडेवालान में पीपल काटने के विरोध में उतरे लोग, रुकवाया काम
Dec 05, 2022, 18:38 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ बढ़ते प्रदूषण के चलते एक बार फिर ग्रेप-3 सिस्टम (GRAP-3) लागू कर दिया गया है. इस स्थिति में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, लेकिन प्रदूषण की परवाह किए बगैर झंडेवालान में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.वीडियोकॉन टावर में आज पीपल का पेड़ काटने के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने पेड़ काटने का काम रुकवा दिया. लोगों का कहना है कि पहले ही दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है, इसके बावजूद अवैध रूप से पीपल का पेड़ काटा जा रहा था. प्रदूषण के चलते पहले ही सांस की बीमारी का खतरा है. लोगों के मुताबिक यह डीडीए की जमीन है और बैगर डी डी ए की परमिशन लिए यहां पीपल का पेड़ काटा जा रहा है. वन विभाग से इस मामले को लेकर हम संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला है.