सरकारी स्कूल में टीचर और गार्ड के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा गार्ड की पिटाई का वीडियो सामने आया है. 14 सितंबर को गार्ड शिव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम की पाली के शिक्षक मनोज कुमार ने उसे 12 सितंबर को पीटा और दुर्व्यवहार भी किया. दूसरी ओर से शिक्षक मनोज कुमार मीणा ने भी शिकायत की कि शिव कुमा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है और रानी झांसी के गेट नंबर 2 से बाहर जाने की कोशिश करते समय उसके बाएं हाथ की कोहनी पर डंडा मारा है. गार्ड शिव कुमार और शिक्षक मनोज दोनों को अपना लिखित बयान देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बयान नहीं दिया और बताया कि शिक्षा उप निदेशक इस मामले की जांच कर रहे हैं और वे अभी पुलिस में शिकायत नहीं चाहते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी बोलने को तैयार नहीं है और चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है.