Dehli Air Pollution: दिल्ली की हवा होने वाली है और भी `जहरीली`, औसतन AQI 256 दर्ज
Feb 07, 2023, 12:53 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली की हवा और बिगड़ गई और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली में आज औसतन AQI 256 दर्ज किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली होने वाली है. बीते दिन यानी कल का दिल्ली का औसतन AQI 218 दर्ज किया गया था . आने वाले कल का AQI 300 से ज्यादा दर्ज होने का अनुमान है. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का औसतन AQI क्या है. देखें पूरा वीडियो.