नई शराब नीति वापस लेने के बाद ठेकों पर उमड़ी भीड़ और सड़कों पर लग गया जाम
Jul 31, 2022, 05:26 AM IST
दिल्ली सरकार ने भारी दबाव के बाद नई आबकारी नीति को वापस ले लिया है. ऐसे में 1 अगस्त से दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू करने के साथ ही 31 जुलाई के बाद नई शराब नीति के तहत खोली गई दुकानों को बंद करने की खबर लगते ही ठेकों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस छूट की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में शराब के ठेकों पर भीड़ जुट गई.कई ठेकों पर तो इतनी भीड़ हो गई कि हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी. ऐसा ही नजारा शाहदरा में दिखाई दिया। यहां मानसरोवर पार्क मुख्य मार्ग पर शराब के ठेके पर ग्राहकों की भीड़ से आज सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं. कुछ लोगों का कहना है कि एक बोतल की कीमत पर एक और कहीं एक पर दो बोतल फ्री मिल रही हैं.