Delhi में बच्चे को स्कूल की छत से फेंकने पर टीचर ने कबूला अपना जुर्म- DCP
Dec 16, 2022, 20:05 PM IST
दिल्ली के सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल के एक टीचर ने 5वीं क्लास के बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. बच्ची को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.इस कड़ी सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि टीचर बच्चे के साथ वोलेंट हो गई थी. टीचर ने बच्चे को पहले कमरे में बंद करके उसपर कैंची से हमला किया और फिर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. डीसीपी ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.