दर्द से कराहती रही महिला, अस्पताल स्टाफ एडमिशन फॉर्म पर अड़ा रहा, सड़क पर दिया जन्म
Jul 19, 2022, 16:56 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बता दें कि अस्पताल प्रशासन ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को समय से भर्ती नहीं किया. इसके बाद महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वहां मौजूद कुछ महिला दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को घेरकर उसकी डिलीवरी करा रही हैं. इस वीडियो में अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स भी दिख रहे हैं. सड़क पर प्रसव के बाद महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया. बच्चा और उसकी मां पूरी तरह से ठीक है. इस मामले में महिला के परिजनों का आरोप है कि कल रात उसे प्रसव पीड़ा हुई और वो दर्द से चिल्ला रही थी. उसे तुरंत ही सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पर एडमिट नहीं किया गया. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जब महिला आई थी, उस समय उसे दर्द नहीं हो रहा था. इसलिए उसे भर्ती नहीं किया गया.