दिल्ली तेजाबकांड के बाद बदमाशों ने स्कूली छात्राओं को धमकाया, जलाई बाइक
Dec 19, 2022, 20:36 PM IST
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में आवारा असमाजिक तत्वों की शिकायत पुलिस में करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने शिकायत पर जैसे ही आवारा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की उसके कुछ घंटों बाद से ही शिकायतकर्ता परिवारों की बाइक में आग लगा दी और साथ ही लड़कियों को स्कूल तक भेजने पर धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने लड़कियों और बच्चों तक को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जिसको लेकर स्थानीय लोगो में सुरक्षा का भय सता रहा है स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई और सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है.