दिल्ली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें, लोगों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
Oct 07, 2022, 11:59 AM IST
वेस्ट दिल्ली में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है, तभी तो वह चोरी की वारदातों को किसी भी इलाके में अंजाम दे रहे हैं. 2 दिन पहले राजौरी गार्डन थाने के टैगोर गार्डन इलाके में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोर हाथ साफ कर गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई, लेकिन पुलिस से शिकायत करने और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देने के बावजूद अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि आधी रात के वक्त घर के बाहर खड़ी स्कूटी के पास एक चोर आता है. वह पहले स्कूटी के पास खड़े होकर स्कूटी के हैंडल लॉक को तोड़ने की कोशिश करता है. इसके बाद महज कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद हैंडल लॉक टूट जाता है. उसके बाद चोर अंधेरी गली में चक्कर लगता है और फिर कुछ देर के लिए आसपास घूमता दिख रहा है. हालांकि सीसीटीवी में चोर स्कूटी को स्टार्ट नहीं करता और वह स्कूटी को धक्का देकर वहां से लेकर जाता दिख रहा है. इससे पहले भी दूसरे थाने इलाके में बाईक, गाड़ी की ईसीएम चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन किसी मामले को पुलिस सुलझा नही पाई है.