उत्तमनगर में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद में युवक पर एसिड अटैक, वीडियो आया सामने
Jan 15, 2023, 14:45 PM IST
उत्तमनगर में शनिवार रात कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के घर की छत्त से दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया, जिसमें एक शख्स बुरी तरह झुलस गया. उसे एम्स ले जाया गया है. एसिड अटैक का वीडियो भी सामने आ गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पक्ष का आरोप है कुत्ता उनके घर के सामने गंदगी करता है. इसी पर ऐतराज जताने पर बात बढ़ गई. रात करीब 10 बजे पुलिस को एसिड इ हमले की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपियों के घर से टॉयलेट क्लीनर लिक्विड की बोतल बरामद की है.