मनीष सिसोदिया को CBI का नोटिस, मीनाक्षी लेखी बोली सिसोदिया बच नहीं पाएंगे...
Oct 16, 2022, 15:45 PM IST
CBI ने कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजा है. इसमें सिसोदिया को 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि सीबीआई जांच के दौरान जो भी साक्ष्य इकट्ठा करती है, उसके काउंटर के लिए नोटिस जारी कर आरोपी से पूछताछ करती है. इसी सिलसिले में यह नोटिस मनीष सिसोदिया को जारी किया गया है. वहीं मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम भी तो यही कह रहे हैं. सत्यमेव जयते सत्य की ही जीत होगी. अगर मनीष सिसोदिया ने कुछ नहीं किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कुछ किया है तो वह बच नहीं पाएंगे.