Delhi vidhansabha: काली पगड़ी में नजर आए बीजेपी के विधायक
Jan 17, 2023, 16:00 PM IST
आज दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन है. कल सदम में भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के ब्यान पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा था कि ये सदन में उपराज्यपाल की वकालत करने आए हैं. विवाद इतना बढ़ा कि सदन की कार्यवाही को भंग करना पड़ा. आज सदन की कार्यवाही से पहले आप विधायक काली पगड़ी में दिखे. माना जा रहा है कि आज भी सदम में गहमागहमी का माहौल बना रहेगा.