वजीराबाद में शख्स ने की मोटर चोरी, तो लोगों ने पहले किया गंजा और फिर...
Aug 19, 2022, 22:09 PM IST
आज शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए एक चोर की खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. इस दौरान लोगों ने पिटाई करते हुए चोर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया अपलोड कर दिया. पूरी घटना उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थान इलाके के वजीराबाद की गली नंबर 9 की है, जहां पर एक शख्स को स्थानीय लोगों ने मोटर चोरी करने के आरोप में पकड़ा और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. लोगों का पिटाई करने से भी मन नहीं भरा तो उसको गंजा भी किया गया, जिससे उसको कई जगह उस्तरा लगने से खून निकल रहा था. इसके बाद भी भीड़ ने उस चोर से नाली साफ करवाई और इसके बाद अभी तक पुलिस को सूचना न देकर चोर को पब्लिक ने खुद ही सजा देकर छोड़ दिया. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है. पुलिस की तरफ से अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी गई. फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 355, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है और मामले की जांच कर रही है.