Delhi: कैश वैन लूट और गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद का CCTV Video आया सामने
Jan 11, 2023, 16:16 PM IST
वजीराबाद थाना इलाके में मंगलवार शाम एटीएम कैशवेन पर तैनात गार्ड उदयपाल की गोली मारकर हत्या के बाद बदमाश करीब 11 लाख रुपये कैश लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कैश के बक्सा को कमर पर लादकर भागते हुए दिखाई दे रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी पर आरोपी को कैश का बक्सा लेकर जाते हुए साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है और परिवार को किसी भी तरह का पुलिस की ओर से सहयोग मिलता नजर नहीं आ रहा है.