उधारी वसूलने के लिए कर दी युवक की हत्या, वीडियो हो रहा वायरल
Jun 04, 2022, 13:18 PM IST
दिल्ली का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक शख्स को बाहरमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार मृत युवक को नशे की लत थी, जिसके लिए उसने पैसे उधार लिए थे. आरोपियों ने उधारी वसूलने के लिए उसकी बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पीड़ित के सिर पर ईंट और पत्थर से वार करता हुआ सीसीटीवी (CCTV) में दिख रहा है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.