अवैध निर्माण चला बुलडोजर, कार्रवाई के विरोध में आरोपी चढ़ गया छत पर तो पुलिस ने ऐसे उतारा नशा
Oct 19, 2022, 16:41 PM IST
कैथल में उपमंडल गुहला चीका के गांव दाबण खेड़ी में नशे की कमाई से बनी अवैध संपत्ति को प्रशासन ने बुलडोजर ने जमींदोज़ कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की. पुलिस के बार-बबारर समझने के बाद भी जब लोग नहीं मानें तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. साहब सिंह ने पंचायती जमीन पर अवैध रूप से नशे की काली कमाई से मकान बनाए थे. गांव पहुंची टीम ने जब एक मकान को गिराने के बाद दूसरे पर कार्रवाई शुरू करने चलीं तो ग्रामीणों ने जेसीबी के ऊपर ईंटों और मिट्टी के ढले से हमला कर दिया, जिसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. इस बीच आरोपी आत्महत्या करने का ड्रामा करने के लिए मकान की दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गया, जिसे पुलिस उतारा.