डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताए वो 5 काम, जिससे राज्य में बेहतर हुई रोड कनेक्टिविटी
Dec 18, 2022, 14:27 PM IST
Video: गुरुग्राम में आज Zee Media की टीम ने 'सरकार से संवाद उपमुख्यमंत्री के साथ' कार्यक्रम का आयोजन किया.इस कार्यक्रम में सड़कों को लेकर हरियाणा के 5 बड़े काम के बारे में बताते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा से दिल्ली तक ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी थी, जिसे और ज्यादा बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही हिसार से महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी तक कनेक्टविटी पर काम चल रहा है. 1700 किलोमीटर सड़कों को रिपेयर और बढ़ाने का काम किया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना पर सबसे ज्यादा काम हरियाणा में किया गया है.