#Big BREAKING: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को मिली पैरोल, जेल से बाहर आया राम रहीम
Jun 17, 2022, 12:09 PM IST
हाल में बड़ी खबर सामने आई है, हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim) को पैरोल (parole) दे दी गई है. शुक्रवार यानी की आज भारी सुरक्षा के साथ राम रहीम को जेल से बाहर लाया गया है. बता दें कि रोहतक (Rohtak) के सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को जेल विभान की तरफ से पैरोल दी गई है. खबरों की मानें तो पैरोल अवधि के वक्त राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम (Baghpat Ashram) में रहेंगे. यह आश्रम बागपत के गांव बरनावा (village barnawa) में स्थित है. हरियाणा सरकार की तरफ से राम रहीम को एक महीने के लिए पैरोल पर भेजा गया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने फरवरी में राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल पर भेजा था उस वक्त सरकार ने राम रहीम की जान का खतरा बताते हुए उसे जेड प्लस की सुरक्षा दी थी.