राम रहीम का 5वां गाना `आशीर्वाद मांओं` लॉन्च , सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल
Feb 20, 2023, 19:11 PM IST
रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अभी 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. रेप के दोषी राम रहीम का एक और गाना लॉन्च हो गया है.डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने पैरोल के दौरान अपना 5वां गाना 'आशीर्वाद मांओं' रविवार को लॉन्च कर दिया है. साथ ही पैरोल के दौरान राम रहीम एक के बाद एक गाने लॉन्च कर रहा है.ये एक हरियाणवी गाना है .नौजवानों को नशे से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ये गाना बनाया गया है. सजा के दौरान कई बार पैरोल दिए जाने की वजह से हरियाणा सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है.