Desi Jugaad Viral Video: किसान ने बनाया मच्छर भगाने का गजब देसी जुगाड़
Desi Jugaad Viral Video: शहर हो या गांव हर शख्य मच्छरों से परेशान रहता है. यह सिर्फ खून ही नहीं चूसते बल्कि जानलेवा बीमारी भी साथ में दे जाते हैं. यही वजह है कि लोग इनसे छुटकारा पाने के तमाम तरीके अपनाते हैं. जहां शहर में मच्छरों को भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. वही गांववाले देसी तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में गांव के एक शख्स ने धुएं को चारों तरफ फैलाने के लिए फर्राटे पंखे का इस्तेमाल किया है. जिससे कि जानवरों को मच्छरों से छुटकारा मिल सके. इस देसी जुगाड़ का क्लिप ट्विटर यूजर @SavitaBishnoi13 ने शेयर किया और कैपशन में लिखा- जुगाड़ ऑफ द ईयर, इस साल का नोबेल पुरस्कार तो बनता है!