पटाखों पर रोक के बीच बीजेपी नेता ने बताया, दिल्लीवाले ऐसे मनाएंगे Diwali

Oct 22, 2022, 20:26 PM IST

Diwali Firecracker: दिवाली (Diwali) का त्योहार नजदीक है. प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal)ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. दिल्ली सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीये जलाओ पटाखे नहीं का अभियान भी शुरू किया है. इस पर बीजेपी नेता ने मखौल उड़ाया. BJP के युवा नेता अजय सहरावत (Ajay Sehrawat) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवाली से जुड़ा एक मीम शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में अजय ने दिल्ली के सीएम को घेरते हुए लिखा, 'जब आपका CM केजरीवाल हो'. इस मीम में दिख रहे दो वीडियो के माध्यम से दिल्ली और अन्य राज्यों में मनाई जाने वाली दिवाली के बीच अंतर दिखाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग केजरीवाल के इस कदम का समर्थन करते दिखे तो कई उन्हें कोसते हुए नजर आए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि हरियाणा सरकार ने भी पटाखों पर बैन लगाया है इसपर आपका क्या कहेंगे. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link