Video: आपकी छोटी-सी कोशिश किसी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकती है
दिवाली पर आप खूब खर्च करके घर-द्वार चमका रहे होंगे. सजावट से कोई समझौता नहीं कर रहे होंगे. इस दौरान आपके दिमाग में स्वदेसी चीजों के प्रति लगाव भी दिखा होगा. आपने ये मैसेज भी देखे होंगे जिसमें चाइनीज सामान के बहिष्कार और देसी चीजों को खरीदने का संदेश होगा. दिवाली में दीयों का खास महत्व होता है, खासकर तब जब यह मिट्टी के हों और आपने खुद छोटी-छोटी दुकानों से खरीदना चाहें. कुछ लोग 10-20 रुपये के दीयों के लिए दुकानदारों से मोलभाव भी करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दीये बनाने वालों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह जानने के लिए आज हम खुद दीये बेचकर एक रियलिटी चेक करने की कोशिश करेंगे ताकि एक सही तस्वीर आपके सामने आ सके. देखिए एक दीये बेचने वाली की ये छोटी सी-कहानी...!