लाल किले पर इस अभेद ड्रोन के जिम्मे थी PM मोदी की सुरक्षा, थरथर कांप रहा था दुश्मन
Aug 15, 2022, 16:45 PM IST
15 अगस्त 2022 को पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे. लाल किले पर आज के दिन हजारों वीआईपी, बच्चे और अन्य लोगों की सुरक्षा में दिल्ली के जवान, पैरा मिलिट्री फोर्स, वायुसेना ने मोर्चा संभाल रखा था, तो वहीं दूसरी डीआरडीओ का एक खास ड्रोन भी तैनात था. लाल किले के पास स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम (Indigenous Anti-Drone System) तैनात किया गया था. इसे काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-Drone System) भी कहा जाता है. इसमें दो तरह की तकनीक काम करती है. पहली सॉफ्ट किल (Soft Kill) यानी किसी भी ड्रोन के संचार लिंक को तोड़ देना. यानी ड्रोन को जिस रिमोट या कंप्यूटर से उड़ाया जाए, उससे ही ड्रोन का संपर्क खत्म कर देना. इससे हमला करने वाला ड्रोन दिशाहीन होकर गिर जाता है. दूसरा सिस्टम है हार्ड किल (Hard Kill). यानी इस काउंटर ड्रोन सिस्टम की रेंज में आते ही उस पर लेज़र हथियार से हमला किया जाता है. लेज़र हमले से ड्रोन खराब हो जाता है.