हरियाणा के अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू , कर्मचारी नहीं पहन पाएंगे इस तरह के कपड़े
Fri, 10 Feb 2023-11:51 am,
हरियाणा के अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ के लिए ड्रेस कोड तैयार लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के नए ड्रेस कोड में जींस, प्लाजो, बैकलेस टॉप, स्कर्ट जैसे फैशनवाले कपड़े बैन कर दिए गए हैं.वहीं दूसरी तरफ पुरुष अपने बाल कॉलर से लंबे नहीं रख सकेंगे. महिलाएं स्टाइलिश ड्रेस, ज्वेलरी और मेकअप यूज नहीं सकेंगी और साथ ही नाखून भी लंबे नहीं रख सकेंगी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सभी अस्पतालों को ये आदेश जारी किया है कि जो डॉक्टरों व स्टाफ के अलावा भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी हर वक्त की ड्यूटी के दौरान ये ड्रेस कोड लागूा होगा. आगे कि जानकारी के लिए देखें वीडियो.