नशे में टल्ली शख्स ने रस्सी समझ गले में लपेट लिया अजगर, जानें फिर क्या हुआ?
Nov 12, 2022, 17:15 PM IST
नशे की हालत में व्यक्ति क्या कुछ कर दे, यह उसे तभी पता चल पाता है, जब जान जोखिम में पड़ जाए. कुछ ऐसी ही घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के परिहारा पंचायत के कीतासोती खुर्द गांव में सामने आई है. शराब के नशे में कीतासोती खुर्द गांव निवासी बिरजालाल राम भुइयां ने अजगर को पकड़ कर अपने शरीर में लपेट लिया, लेकिन जब अजगर ने उसकी गर्दन को जकड़ने लगा, तब बिरजालाल जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर बिरजालाल के बेटा ने अपने दोस्तों की मदद से उसके शरीर में लिपटे अजगर को हटाकर पिता की जान बचायी. घटना बुधवार की शाम की है. इस घटना में बिरजालाल के शरीर में हल्की चोट भी आई है.