DSP सुरेंद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार लेकिन क्या बेटे-भाई की मांग पूरी करेगी सरकार
Jul 21, 2022, 12:54 PM IST
नूंह जिले के तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार हिसार में उनके पैतृक गांव सारंगपुर में होगा. उनका बेटा भी अमेरिका से आ गया है. दोपहर तक राजकीय सम्मान के साथ डीएसपी सिंह का अंतिम संस्कार होगा. डीएसपी की हत्या के बाद राज्य सरकार ने मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. उन्हें शहीद का दर्जा भी दिया गया है. उनके बेटे सिद्धार्थ ने सरकार से मांग की है कि अगर डीएसपी रैंक की नौकरी दी जाएगी तो वो स्वीकार करेंगे. वहीं गांव के लोगों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अशोक चक्र सम्मान देने की मांग की है. जबकि उनके भाई अभी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. हत्या मामले में सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं.