DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, क्या है एक्शन प्लान
Jul 20, 2022, 17:57 PM IST
नूंह में डीएसपी सुरेंद्र की हत्या को पूरे 24 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे में सवाल पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं. अभी तक सिर्फ डंपर क्लीनर की ही कार्रवाई हुई है. वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर, गृह मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं. ताजा अपडेट ये है कि गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह जिले से लगते तीन जिलों की पुलिस टीम के साथ कम्बाइन ऑपरेशन चलाएगी.